Rewari News: रेवाड़ी में चावल व्यापारी से भाव पूछ बदमाश ले भागा 50 हजार, Cctv video
Robbery cctv video: रेवाड़ी शहर के कटला बाजार स्थित एक व्यापारी से सोमवार रात एक बदमाश ने 50 हजार रुपए छीन लिए. व्यापारी दुकान बंद करने से पहले दिनभर की बिक्री के पैसों की गिनती कर रहा था. तभी आरोपी वहां पहुंचा और चावल के दाम पूछने के बाद पैसे छीन कर भाग गया. पूरी वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. वहीं दूसरी तरफ भीड़ ने आरोपी बदमाश को दबोच लिया. आरोपी की पहचान अटेली निवासी प्रिंस के रूप में हुई है.