महिला पहलवानों के समर्थन में उतरीं ऋतु फोगाट, कहा` ये बेटियों के मान सम्मान की है लड़ाई`
May 02, 2023, 13:10 PM IST
Wrestlers Protest: जंतर मंतर पर महिला पहलवानों से यौन शोषण के खिलाफ प्रदर्शन में अब ऋतु फोगाट ने भी समर्थन किया है. ऋतु ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए देशवासियों से अपील की है. ऋतु ने सभी से इस न्यायिक लड़ाई में पहलवानों को समर्थन देने की अपील भी की है. ऋतु फोगाट भी पहले पहलवानी करती थी और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी थी. उसके बाद ऋतु ने Mixed martial arts ज्वाइन कर लिया था.