Road Collapse in Janakpuri: दिल्ली के जनकपुरी में अचानक धंस गई सड़क, बना एक फुट गहरा गड्ढा
Jul 05, 2023, 13:39 PM IST
Road Collapse in Janakpuri: देश की राजधानी दिल्ली के जनकपुरी (Janakpuri) इलाके में बुधवार की सुबह अचानक एक अनोखा घटना सामने आई. एक बड़ा हिस्सा मुख्य सड़क का धंस गया, जो इस इलाके में लोगों के बीच अचानक उलझनों का कारण बन गया. इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं हैजनकपुरी के व्यस्त सड़कों में से एक परिसर में इस घटना के बाद असामान्य रूप से लोग इकट्ठा हो गए हैं.