Rohtak Accident Video: अनियंत्रित होकर पलटी बस, 30 लोग हुए घायल
Apr 24, 2023, 21:45 PM IST
हरियाणा के रोहतक में प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में करीब 30 सवारियों को चोटें आई हैं. सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं 8 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए PGI रेफर किया गया है. सूचना पाकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. यह प्राइवेट बस टिकरी बॉर्डर से सवारियों को लेकर रोहतक के लिए चली थी. जब वह नेशनल हाईवे नंबर 9 सांपला बाईपास पुल के पास पहुंची तो अचानक सामने चल रही कार ने ब्रेक लगा दिए, जिससे अनियंत्रित होकर बस करीब 15 फीट गहराई में सड़क किनारे पलट गई. जैसे ही राहगीरों ने देखा तो वे घायलों को संभालने में जुट गए.