Rohtak Fire: ट्यूशन पढ़ाकर गुजारा करने वाली 4 बहनों से सिर से छिन गई छत, घर में लगी आग
Apr 21, 2023, 21:37 PM IST
Rohtak Fire Video: रोहतक के मदीना गांव में एक घर में शॉट सर्किट से भीषण आग लग गई. आग लगने से घर का सारा सामान जल कर खाक हो गया. इस घर में चार बहनें रहती है, जिनके माता-पिता का एक साल पहले निधन हो गया था. सबसे बड़ी बहन 19 वर्षीय अनु अपनी 17 वर्षीय संजू, 15 वर्षीय इंदु, 12 वर्षीय अमृता के साथ रहती है, जिनके सिर पर छत नहीं रही. सबसे बड़ी लड़की अनु ट्यूशन पढ़ाकर अपनी बहनों और अपनी गुजारा करती है. पीड़िता ने सरकार व प्रशासन से मदद करने की गुहार लगाई.