Horrible road accident in Rohtak: बेकाबू कार का आतंक, 2 किलोमीटर तक बच्चे को घसीटा, 3 की मौत Video
Jul 12, 2023, 09:54 AM IST
रोहतक़ जींद बायपास से हिसार रोड़ के 8 किलोमीटर के दायरे में एक कार ने चार लोगों को रौंदा डाला, जिसमें से 8 साल के बच्चे समेत तीन की मौत हो गयी हैं. कार सवार ने टक्कर मारने के बाद डेढ़ किलोमीटर तक 8 साल के बच्चे को घसीटता रहा, यही नहीं बाइक से घर जा रहे दो दोस्तों को भी आरोपी ने टक्कर मारी उन दोनों की भी मौत हो गयी एक घण्टे तक तड़फते रहे. वहीं आरोपी गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया है, पुलिस ने कहा आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा