Night shelter: बेसहारा लोगों का छीन रहा सहारा, कंपकपाती ठंड में रैन बसेरों पर लगे ताले.. जान के पड़े लाले
नवीन कुमार Sun, 26 Nov 2023-2:02 pm,
Cold Weather North India: ठंड का मौसम उत्तर भारत में जोर पकड़ने लगा है, जिसके चलते कंपकपाती ठंड से बचने के लिए गरीब और बेसहारा लोग रैन बसेरों की तरफ रुख कर रहे हैं. लेकिन रोहतक के रैन बसेरों की हालात कुछ इस कदर है कि वहां मुसाफिर और बेसहारा लोगों को सोने नहीं दिया जा रहा है. ज़ी मीडिया की खास पेशकश में देखें किस तरह से रैन बसेरों को बंद किया गया है, जिसके कारण बेसहारा लोग ठंड के मौसम में बाहर फुटपाथ पर सोने को मजबूर है. जबकि सरकार की हिदायत अनुसार रैन बसेरों को 24 घंटे खुला रखना चाहिए. देखें पूरी खबर...