Rohtak Gangwar: रोहतक की सुनारिया जेल में गैंगवार से हड़कंप, पलोटरा गैंग ने बनाया राहुल बाबा को निशाना
Rohtak Sunaria Jail: हरियाणा की सुरक्षित मानी जाने वाली रोहतक की सुनारिया जेल में गैंगवार से हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम बजे राहुल बाबा कैंटीन की तरफ जा रहा था, उसी वक्त घात लगाए चार कैदियों ने बर्तनों से बनाए गए नुकीले हथियारों से राहुल पर हमला बोल दिया. घायल अवस्था में राहुल को पीजीआई रेफर किया गया है.