रोहतक विजय नगर `चौहरे हत्याकांड` में पुलिस जांच पर आई आंच, कोर्ट ने मांगा पूरा रिकॉर्ड
Rohtak Murder: रोहतक विजय नगर में करीब दो साल पहले हुए चौहरे हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है. अदालत ने 40 पेज के फैसले में पुलिस की जांच पर गंभीर सवाल उठाए हैं. इसके साथ ही लिखा है कि पुलिस ने ऐसी जांच की है, जिसे डीजीपी के नोटिस में लाना जरूरी है. साथ ही पुलिस से अदालत ने 29 नवंबर तक चोरी के केस से जुड़ा पूरा रिकॉर्ड मांगा है.