NDMC की तरफ से रोज फेस्टिवल, देखिए यहां 70 किस्म के खिलखिलाते गुलाब
NDMC की तरफ से रोज फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस फेस्टिवल में 70 से ज्यादा वैराइटीज प्रदर्शित की गई है. आपको बता दें एनडीएमसी राजधानी के केंद्र- नई दिल्ली में अपने खिलते ट्यूलिप, गुलाब और अन्य फूलों के साथ वसंत ऋतु का जश्न मना रही रही है. भारत-अफ्रीका मैत्री रोज़ गार्डन, शांति पथ, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में आयोजित होगा.