CM Manohar Lal के जनसंवाद में हंगामा, किसानों पर लाठीचार्ज और AAP नेता को निकाला बाहर
May 14, 2023, 17:00 PM IST
Haryana CM Manohar Lal के जनसंवाद में एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार हंगामा हुआ है. सबसे पहले सिरसा के डबवाली में सीएम के कार्यक्रम का विरोध करने पहुंचे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. किसानों ने सीएम के कार्यक्रम का विरोध करने का प्रयास कर रहे थे हालांकि पुलिस ने किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसान सीएम के कार्यक्रम में जाने की जिद्द कर रहे थे. किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और जबरदस्ती कार्यक्रम में जाने का प्रयास करने लगे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर किसानों को तीतर बितर किया. इसकी के बाद कार्यक्रम में आप नेता घुस गए. सीएम ने आप नेताओं को देखते ही पुलिस को उन्हें बाहर निकालने के आदेश दिए है.