Rudraprayag Accident Video: दिल्ली से तुंगनाथ जा रही छात्रों से भरी बस अलकनंदा नदी में गिरी, 13 की मौत
Rudraprayag Accident News: दिल्ली-एनसीआर से चोपता तुंगनाथ घूमने जा लोगों से भरा टेंपो ट्रैवलर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग की अलकनंदा नदी में गिरा. टेंपो में 26 लोग सवार थे, जिसमें से 13 पर्यटकों की मौत हो हई. 13 घायलों का इलाज AIIMS ऋषिकेश चल रहा है, जिनमें से 6 से हालत गंभीर हैं. हादसे का शिकार होने वाले सभी छात्र थे.