Viral Video: Safari जंगल में कर रही थी सफर, तभी अचानक Tiger ने Tourist पर कर दिया Attack
Jul 17, 2023, 17:25 PM IST
Tiger Attack On Tourist: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक गाड़ी में सवार कुछ लोग जंगल के बीच सड़क से जा रहे थे. तभी उस गाड़ी के बगल से जैसे ही एक बाइक वाला निकलता है वैसे ही एक बाघ जंगल के बीच से निकल कर दहाड़ने लगता है. हालांकि वह बाइक वाला सुरक्षित आगे निकल जाता है. इसके बाद बाघ वहां खड़ी उस गाड़ी की ओर देखकर तेज दहाड़ लगाने लगता है, जिसके बाद गाड़ी से कुछ लोग बाघ को भगाने के लिए चिल्लाने लगे. तभी तेज दौड़ लगाते हुए बाघ उस गाड़ी के करीब पहुंच जाता है.