सफदरजंग अस्पताल को मिली ये बड़ी सौगात, गरीब तबके लोगों को राहत मिलने की उम्मीद
Jun 16, 2023, 11:46 AM IST
किडनी की बीमारी के शिकार बच्चों को मुफ्त में डायलिसिस देने वाला सफदरजंग अस्पताल केंद्र सरकार का दूसरा अस्पताल बनने जा रहा है, लेकिन अब ये सुविधा शुरु होने से गरीब तबके को राहत हो गई है. फिलहाल सफदरजंग अस्पताल को सरकार से दो मशीनें मिली हैं, जिसमें एक दिन में चार डायलिसिस किए जा सकेंगे. हालांकि अभी डायलिसिस शुरु नहीं हुई है लेकिन इस सप्ताह से ये सुविधा शुरु हो सकती है.