नूंह जा रहे संत जगतगुरु परमहंस आचार्य महाराज को पुलिस ने रोका, आमरण अनशन पर बैठे संत
Saint Jagat Guru Paramhans Acharya Maharaj Nuh: अयोध्या से आए संत जगतगुरु परमहंस आचार्य महाराज को प्रशासन ने सोहना टोल प्लाजा पर रोक दिया. रोके जाने पर उन्होंने कहा कि मैं अयोध्या से यहां आया हूं, प्रशासन ने हमें यहां रोक दिया है, वे हमें ना तो आगे बढ़ने दे रहे हैं और ना ही हमें वापस जाने दे रहे हैं. इसलिए मैं आमरण अनशन कर रहा हूं. अगर वे (प्रशासन) मुझे कहीं और शिफ्ट कर देंगे तो मैं वहां भी आमरण अनशन करूंगा.