Delhi की बारिश में धंसी साकेत की सड़क, 25 फीट चोड़े और 10 फीट गहरे गड्ढे में फंसी कार
May 01, 2023, 20:28 PM IST
Delhi Rain: दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके साकेत मॉल के सामने कुछ घंटे की बारिश में सड़क का हिस्सा धंस गई. बरसात के वक्त एक कार मॉल के सामने से गुजर रही थी कि अचानक सड़क धंस गई और कार गड्ढे में गिर गई. बड़ी मुश्किल से लोगों ने कार को निकाला, लेकिन सड़क पर जो घटना हुआ है यह बेहद खतरनाक है. लगभग 25 फीट लंबा और 10 फीट गहरा गड्ढा सिविक एजेंसी के लापरवाही की पोल खोल रहा है.