साक्षी मलिक के पति ने उठाया धरने प्रदर्शन से नाम वापिस लेने की सच्चाई से पर्दा, देखें वीडियो
Jun 05, 2023, 17:20 PM IST
Satyavrat Kadian Video: सोमवार दोपहर से साक्षी मलिक द्वारा पहलवानों के धरने से नाम वापस लेने की खबरों का उनके पति ने खंडन किया है. साक्षी मलिक द्वारा रेलवे में रि-ज्वाइन पर उनके पति सत्यव्रत ने बड़ा खुलासा किया है. सत्यव्रत ने कहा कि हम विरोध से पीछे नहीं हटेंगे और हमारा विरोध जारी रहेगा. धरने से नाम वापस लेने संबधी सभी खबरें झूठी हैं. देखें पूरी वीडियो