सलमान की `गर्लफ्रेंड` ने दिल्ली में रैंप पर गिराईं बिजलियां, वाइट शाइनी लहंगे में देख फैंस हुए दीवाने
Salman khan Girlfriend viral video: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. हर किसी की नज़र यूलिया वंतूर अटक गई है. दरअसल दिल्ली के जनपथ स्थित पांच सितारा होटल में एक फैशन शो का आयोजन किया गया, जहां यूलिया वंतूर वाइट कलर के शिमरी लहंगे में रैंप वॉक करती हुई नजर आईं. आप भी देखिए..