हिंदू एक धोखा है, सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पूछा- उनकी बात पर भूचाल क्यों आ जाता है?
Swami Prasad Maurya: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने क्रिसमस के दिन हिंदुओं को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी. उन्होंने कहा कि हिंदू एक धोखा है. अपने इस बयान का बचाव ये कहकर किया कि 1995 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हिंदू कोई धर्म नहीं है, यह जीवन जीने की एक शैली है. RSS प्रमुख मोहन भागवत ने भी दो बार कह चुके हैं कि हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने की एक कला है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा है कि हिंदू धर्म कोई धर्म नहीं है. स्वामी प्रसाद ने पूछा कि जब ये लोग ऐसे बयान देते हैं तो भावनाएं आहत नहीं होतीं, लेकिन अगर यही बात वह कहते हैं तो पूरे देश में भूचाल मच जाता है.