Samsung mobile यूजर्स पर मंडरा रहा हैकिंग का खतरा, CERT ने जारी किया अलर्ट
Samsung mobile security: CERT की तरफ से सैमसंग मोबाइल यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की गई है. सीईआरटी ने सैमसंग मोबाइल में कमजोरी के बारे चेतावनी दी है, CERT द्वारा यह चेतावनी देते हुए कहा कि है हैकर्स फोन में सेंधमारी कर सकते हैं. नेशनल नोडाल्ड एजेंसी द्वारा सैमसंग यूजर्स के लिए यह चेतावनी दी गई है.