Sapna Chaudhary: सपना चौधरी अपने इस स्टेप को लेकर कर रही हैं फिरसे ट्रेंड, वीडियो हो रहा वायरल
Mar 06, 2023, 20:02 PM IST
Sapna Chaudhary: (social media) सोशल मीडिया पर एक बार फिर (haryanvi dancer) हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) ने अपनी कातिलाना अदा दिखाई. सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी सपना के (viral trending dance steps) डांस मूव्स आज भी दर्शकों को दीवाना बनाने के लिए काफी हैं. उनके नए और पुराने हर डांस वीडियो (viral video) को फैंस बड़े शौक से देखते हैं. (belu suit) नीले सूट में सपना नागिन की बीन पर अपनी कमर मटका रही हैं. इस वीडियो में सपना की एनर्जी देखने लायक है. देखिए वीडियो. (watch this video)