Viral Dance Video: छोरे तेरी लत लग जागी काली साड़ी पहन लड़की ने मटकाई कमरिया, लोग बोले-गदर मचा री है छोरी
Mar 10, 2023, 13:57 PM IST
Viral Dance Video: (haryanvi Queen) हरियाणा की ठुमका क्वीन सपना चौधरी (sapna choudhary) के गाने पर हरियाणा की (desi girl)छोरी ने घुंघट ओढ़कर खूब मटकाई अपनी पतली कमर. लड़की का (social media) वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में लड़की हरियाणवी गाने तेरी लत लग जागी ( teri lat lag jagi ) पर थिरकती नजर आ रही हैं. (Black saree) काली साड़ी में लड़की ने देसी अंदाज में ठुमके कमाल लग रहे हैं. (Viral dance video) यूजर्स भी लकड़ी के इस अंदाज में वीडियो को बार-बार प्ले करके देख रहे हैं. देखिए वीडियो. (Watch this video)