Sarabjot Singh: किसान के बेटे ने मेडल जीत पेरिस में लहराया परचम, पिता ने कही दिल छू लेने वाली बात
Jul 30, 2024, 17:30 PM IST
Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. यह उपलब्धि खेलों में भारत का दूसरा मेडल है. मनु भाकर अब ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गई हैं. जबकि उनके साथी सरबजोत सिंह का यह पहला ओलंपिक मेडल है. सरबजोत सिंह के पिता जीतेंद्र सिंह ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मनु भाकर और मेरे बेटे ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. साथ ही जानिए उन्होंने क्या कहा.