Sarojini Nagar Market : दिल्ली का ऐसा मार्केट, जहां ट्रेंडी फुट फुटवियर से लेकर लेडीज वियर मिलते हैं कौड़ियों के दाम
सरोजिनी नगर मार्केट के बारे में तो आप सभी ने खूब सुना होगा. यह मार्केट दिल्ली का सबसे सस्ता मार्केट है और लड़कियों का तो फेवरेट डेस्टिनेशन शॉपिंग सेंटर है. लेकिन क्या कभी आपने गौर किया है कि स्मार्ट का नाम सरोजनी मार्केट ही क्यों पड़ा. आईए जानते हैं यह मार्केट किसके नाम पर पड़ा है