Delhi Crime: दिल्ली की कानून व्यवस्था को फिर से बदमाशों का ठेंगा, सरोजनी नगर इलाके से लूटा ऑटो
Jun 30, 2023, 15:54 PM IST
Sarojini Nagar Crime: राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, आए दिन दिल्ली में बढ़ते क्राइम से लोग दहशत के माहौल में जीने को मजबूर हैं. एक ऐसी ही आपराधिक वारदात दिल्ली के सरोजनी नगर से भी सामने आ रही है, जहां पर दो बदमाशों ने पहले तो ऑटो बुक किया. फिर कुछ दूरी चलते पर दोनों बदमाशों ने ड्राइवर के साथ मारपीट पर ऑटो लूट लिया. कुछ दिन पहले दिल्ली एलजी के घर पर वरिष्ट पुलिस अधिकारियों की मीटिंग के बाद भी खुलेआम क्राइम पुलिस सुरक्षा पर सवालिया निशान उठा रहा है. हालांकि सरोजनी नगर में हुई लूटपाट में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.