e tendering: सरपंचों ने किया सीएम मनोहर लाल की राहत का बहिष्कार, सरकार पर तानाशाही का गंभीर आरोप
Mar 16, 2023, 16:54 PM IST
Haryana Sarpanch Association: हरियाणा में e-tendering को लेकर सरपंचों और सीएम मनोहर लाल की बैठक के बाद दी गई राहत पर सरपंचों ने नाराजगी जाहिर की है. सिरसा में हुई हरियाणा सरपंच एसोसिएशन की बैठक में सरपंचो ने सीएम की राहत का बहिष्कार करते हुए कहा कि सरकार तानाशाही वाला रवैया अपना रही है. देखें पूरी वीडियो