Saryu Ayodhya: अयोध्या में बह रही सरयू नदी को भगवान शिव ने क्यों दे दिया था शाप?
Jan 21, 2024, 23:26 PM IST
Saryu Ayodhya : भगवान श्री राम की जन्म स्थली भूमि अयोध्या के पास से बहने वाली सरयू नदी को एक श्रापित नदी माना जाता हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये नदी श्रापित क्यों है और किस वजह से इस नदी का जल पाठ-पूजा में शामिल नहीं किया जाता है?