Ayodhya: राम के अयोध्या पधारने के बाद सरयू नदी पर पहली आरती की मनमोहक तस्वीरें

नवीन कुमार Jan 22, 2024, 21:45 PM IST

Saryu River Ghat Aarti: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद मानों पूरे भारत में दिवाली का जश्न है. रामलला अपने आसन पर विराजमान होने के बाद आज सरयू नदी के तट पर आरती की गई. सरयू नदी के तट पर की गई इस आरती का अपना खास महत्व है, प्रभु श्रीराम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली आरती की झलक सभी के लिए विशेष है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link