Satish kaushik: `मिस्टर इंडिया` के ‘कैलेन्डर’ ने अपनी क्रश के लिए, Dubai show के कर्मचारियों से मंगवाली थी माफी
Mar 09, 2023, 13:46 PM IST
Satish kaushik: 'मिस्टर इंडिया' फिल्म से बॉलीवुड में मिली खास पहचान फिल्म में ‘कैलेन्डर’ नाम के एक ‘बावर्ची’ का रोल प्ले किया जिसे देखकर दर्शक हंस-हंस कर लोट-पोट हो गए थे. यह और कोई नहीं हम सबको हसनें वाले कॉमेडियन सतीश कौशिक है उनसे जुड़ा ऐसे ही एक दिलचस्प किस्से हम आपको बताने जा रहे हैं कॉमेडियन सतीश कौशिक का एक मजेदार किस्सा द कपिल शर्मा शो पर सुनने को मिला शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने बॉलीवुड के कॉमेडियन सतीश कौशिक को देखकर बोली,अरे 'ये तो मेरा पुराना दीवाना हैं. अर्चना पूरन सिंह की यह बात सुन सतीश कौशिक भी उन्हें दूर से फ्लाइंग किस कर देते हैं. जाने माने एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक और अर्चना पूरन सिंह पुराने दोस्त हैं, सतीश ने बताया की उनकी दोस्त अर्चना पूरन उनकी क्रश हुआ करती थीं. सतीश ने एक किस्से का जिक्र भी किया था, कि वो दुबई में अपनी फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा' के लिए शो करने गए थे. वहां अर्चना पूरन को बस में कुछ लड़कों ने छेड़ दिया था, उसी दुबई शो के दौरान बॉलीवुड के कॉमेडियन सतीश कौशिक ने शो के ऑर्गनाइजर को शो बंद कराने की धमकी दे दी थी. जिसके बाद उन लड़कों को ढूंढा गया था और अर्चना के सामने उनको माफी भी मांगनी पड़ी थी.