Arvind Kejriwal: ED चाहती है कि केजरीवाल दफ्तर आ जाएं, नजाकत भांप AAP ने निकाला बीच का रास्ता
Arvind Kejriwal Reply To ED : आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ED के 8वें समन का जवाब दिया है. उन्होंने पूछताछ में शामिल होने के लिए 12 मार्च के बाद की तारीख जांच एजेंसी से मांगी है. इस पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ED का समन पूरी तरह से अवैध है. ED का समन पूछताछ के लिए नहीं, बल्कि अरविंद केजरीवाल को अवैध रूप से गिरफ्तार करने के लिए है. बीजेपी के नेता और प्रवक्ता बार-बार सीएम केजरीवाल पर जवाब न देने का आरोप लगा रहे हैं, इसलिए हमने बीच का रास्ता निकाला है. CM वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पूछताछ में शामिल होंगे.