Sawan Somvar Vrat : इस बार सावन में पड़ रहे 8 सोमवार पर भूलकर भी न रखें सभी पर व्रत
Jul 13, 2023, 00:45 AM IST
Sawan Somvar Vrat: 19 साल बाद दुर्लभ संयोग के चलते इस बार सावन 59 दिनों का है. इस दौरान 8 सोमवार पड़ेंगे, लेकिन इस बीच अधिकमास या मलमास 18 जुलाई से शुरू होकर 16 अगस्त तक रहेगा. आज हम यह बताने जा रहे हैं कि इन दो महीने में हर सोमवार को व्रत करना चाहिए या नहीं तो इस वीडियो में देखें-