Sawan 2023 Rashifal: सावन के पहले हफ्ते में इन राशियों पर होगी महादेव के प्यार की बौछार
Jul 02, 2023, 13:03 PM IST
Weekly Horoscope: सावन का महीना मंगलवार यानी की 4 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. वहीं महादेव के भक्तों को सावन का बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि महादेव इस पावन Sawan Month में अपने भक्तों पर अपनी कृपा जमकर बरसाते हैं. वैसे तो यह हफ्ता सोमवार से शुरू होगा, लेकिन मंगलवार से शुरू हो रहे सावन में पहले हफ्ते में सभी राशिफल के जातकों पर हमेशा की तरह महादेव का आशीर्वाद बना रहेगा. हफ्ते की शुरुआत करने से पहले देखें महादेव का आपके सितारों पर क्या रहेगा प्रभाव.