Interesting facts news: सील बंद बोतल का पानी असली है या नकली, जाने कैसे करें पहचान
आप लोगों ने कई बार प्यास लगने पर दुकान या फिर रेलवे स्टेशन से पानी की बोतल खरीदी होगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई ऐसी कंपनियां हैं जो नकली पानी का बिजनेस कर रही हैं. तो ऐसे में आप कैसे पहचान करेंगे जो पानी आप पानी आप पीते है वो असली है या फिर नकली. चलिए आपको बतातें है इस खास वीडियो के जरिए...