Section 144 VS Curfew: धारा 144 से कैसे अलग है कर्फ्यू? जानें अंतर
Feb 14, 2024, 23:56 PM IST
Section 144 VS Curfew: हरियाणा में प्रदर्शन को देखते हुए सारी व्यवस्था की गई है. 15 जिलों में धारा 144 लगी है. साथ ही दिल्ली में धारा 144 लागू है. ऐसे में कई लोग को धारा 144 और कर्फ्यू के बीच अंतर नहीं पता होता. तो चलिए हम आपको बताते हैं