Karva Chauth: सीमा हैदर ने रखा करवा चौथ, मां ने भाई के हाथों भिजवाया शृंगार का सामान
Seema Haider: PUBG के दौरान नोएडा निवासी सचिन से प्यार होने के बाद पाकिस्तानी मूल की सीमा हैदर सरहदें पार कर आई थी. अब सीमा ने हिंदू रीति रिवाजों से सचिन के संग रहने की कसम खाई है. दोनों की समय-समय पर वीडियो वायरल होती रहती हैं. वहीं अब सीमा हैदर ने करवा चौथ का व्रत रखा है. सीमा हैदर का यह पहला करवा चौथ का व्रत हैं, इसमें सुप्रीम कोर्ट के वकील ए पी सिंह जो की सीमा हैदर के मुंह बोले भाई हैं उन्होंने और उनकी मां ने करवा चौथ पर सीमा हैदर को श्रृंगार का सामान भिजवाया है.