Shahrukh Khan Controversy: शाहरुख खान की जुबान फिसलते ही लग गई थी `आग`, देशभर में हुए थे प्रदर्शन
Shah Rukh Khan Controversy: बॉलीवुड और कंट्रोवर्सीज का शुरू से ही नाता रहा है. चाहे ये फिर एक्टर-एक्ट्रेस की प्रोफेशनल जिंदगी से जुड़े विवाद हो या देश से जुड़े मामलों में उनके निजी विचारों से. बॉलीवुड के किंग खान यानी शाह रुख खान भी एक ऐसा ही बयान देकर देशवासियों के गुस्से का शिकार हो गए थे. इस बीच जब मोस्टवांटेड आतंकी हाफिज सईद ने शाह रुख खान का पक्ष लेकर आग लगाने का काम किया तो उन्होंने आतंकी को ही टका सा जवाबी दे दिया. क्या है वो किस्सा, आइए देखें वीडियो..