Jawan Collection: पठान पर भारी पड़ा `जवान`, 4 दिन में 500 करोड़ पार कलेक्शन, बने ये रिकॉर्ड
film Jawan Box Office Collection: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की फिल्म जवान ने इतिहास रच दिया है.आपको बता दें चार दिन में ही फिल्म ने 500 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.ऐसे में जानिए कैसे जवान ने चार नए रिकॉर्ड बनाये है और किंग खान ने अपने ही रिकॉर्डस को तोडा है. देखिए वीडियो..