Shammi Kapoor Birthday: जब शादी में नहीं मिला सिंदूर तो मंदिर में शम्मी कपूर ने भर दी थी इस चीज से पत्नी की मांग
Oct 20, 2023, 20:20 PM IST
Shammi Kapoor Birthday: अपनी खास अदाकारी के लिए मशहूर और करियर में कई हिट फिल्में देने वाले दिग्गज अभिनेता शम्मी कपूर का 21 अक्टूबर यानी कल जन्मदिन है. 1931 में पृथ्वीराज कपूर के घर उनका जन्म हुआ था. भले ही शम्मी कपूर आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके डांस का आज भी हर कोई कायल है. फिल्मों के अलावा शम्मी कपूर अपनी निजी जिंदगी के लिए भी खूब जाने जाते हैं. आइए आज हम आपको बताते हैं इनकी इसी निजी जिंदगी के कुछ किस्सों के बारे में-