Election Result 2024: शहजाद पूनावाला की कांग्रेस को सलाह- `डेटा नहीं बेटा पर ध्यान दें`
Jun 03, 2024, 14:36 PM IST
Election Result 2024: भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस को दी सलाह बोले 'डेटा नहीं बेटा पर ध्यान दें'. '7 चरणों में चुनाव हुए लेकिन 4 चरणों में इनका मेल्टडाउन जारी रहा. पहले उन्होंने ओपिनियन पोल पर मेल्टडाउन किया फिर EVM और चुनाव आयोग पर जारी रहा. अब इनका एग्जिट पोल पर मेल्टडाउन जारी है और 4 तारीख के बाद जब सही आंकड़े आ जाएंगे तब उनका मेल्टडाउन जनता के प्रति होगा'.