दिल्ली MCD मेयर चुनाव में बीजेपी का सरेंडर, आप के शैली ओबेरॉय और आले मोहम्मद जीते
Apr 26, 2023, 13:27 PM IST
Delhi Mayor: दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर में आप पार्टी की शैली ओबेरॉय निर्विरोध चुनी गई है. अंतिम वक्त पर बीजेपी ने दिल्ली एमसीडी मेयर 2023-24 चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम वापस ले लिए. जिसके चलते AAP की शैली ओबेरॉय निर्विरोध चुनी गई और डिप्टी मेयर-आले मोहम्मद भी निर्विरोध जीते हैं.