प्रेमिका छात्रा को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, फिर 23 मिनट का वीडियो बना किया सुसाइड
May 19, 2023, 12:45 PM IST
Shiv Nadar University: ग्रेटर नोएडा की शिव नारद यूनिवर्सिटी में प्रेमिका की गोली मारकर हत्या और फिर आत्महत्या करने से पहले का लड़के ने वीडियो बनाया. वीडियो में लड़के के ने लड़की की हत्या और अपने सुसाइड की वजह बताई है. लड़के ने वीडियो में बताया कि बेवफाई के चलते उसने लड़की को मौत के घाट उतारा है. छात्र ने सजा देने से पहले प्रेमिका को गले लगाया और फिर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.