Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में आफताब का हत्या से इनकार, हत्यारा कौन?
May 09, 2023, 16:18 PM IST
Shraddha murder case: देश के बहु चर्चित श्रद्धा हत्याकांड में साकेत कोर्ट ने आफताब को आरोपी घोषित कर दिया है. वहीं आफताब ने इन आरोपों को मानने से मना करते हुए कहा कि वह इन आरोपों का सामना करेगा. पिछले साल हुआ श्रद्धा वॉकर की हत्या में शुरुआत से उसके बॉयफ्रेंड आफताब पर हत्या का शक जताया जा रहा था, जिसको आज कोर्ट ने आरोपी मान लिया है. अब कोर्ट में आफताब पर हत्या के मामले में 302 के तहत मुकदमा चलेगा. देखें पूरी खबर....