Krishna Janmashtami 2023: 6 सितंबर को ही मनाई जाएगी भगवान श्री कृष्ण की 5250 वीं जन्माष्टमी, गजब का संयोग
Shri Krishna 5250th Birth Anniversary: ग्रंथों के मुताबिक इस बार भगवान कृष्ण का 5250 वां जन्म पर्व मनाया जा रहा है. 6 सितंबर को अष्टमी तिथि के दोपहर करीब 3.30 बजे शुरू होगी और 7 सितंबर को शाम 4 बजे तक रहेगी. ज्योतिषियों और ग्रंथों का कहना है श्रीकृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि की रात में हुआ था, इसलिए 6 को जन्माष्टमी मनाएं. ज्योतिषियों का यह भी कहना है कि कृष्ण जन्मोत्सव 6 की रात ही मनाना चाहिए क्योंकि इसी रात में तिथि-नक्षत्र का वो ही संयोग बन रहा है, जैसा द्वापरयुग में बना था.