Siberian Birds in Hapur: सात समंदर पार कर हर साल हापुड़ पहुंते हैं साइबेरियन पक्षी, लोगों के लिए बनते हैं आकर्षित का केंद्र
Siberian Birds in Hapur: हर साल की तरह सात समंदर पार का सफर करके साइबेरियन पक्षी बृजघाट और तिगरीधाम पहुंचना शुरू कर दिया. बता दें कि यह साइबेरियन पक्षी हर साल यहां आते हैं और लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनते हैं. यहां आने वाले लोग इन पक्षियों के साथ तस्वीरें लेते हैं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हैं...