DDA Action: 41 मजदूरों की जान बचाने वाले रेट माइनर वकील हसन का घर तोड़ने पर बवाल, आप ने उठाए सवाल

नवीन कुमार Feb 29, 2024, 15:27 PM IST

Rate Minor vakil Hasan: कुछ महीने पहले सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकलने में जिस रैट माइनर ने मदद की थी, उन्हीं वकील हसन के दिल्ली खजूरी खास में बने मकान को DDA ध्वस्त कर दिया गया. डीडीए की इस कार्रवाई पर आप पार्टी के नेताओं ने सवाल उठाए हैं. आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय डीडीए की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिन लोगों उत्तराखंड में जाकर लोगों की जान बचाई वो आज बेघर होकर घूम रहे हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link