Skin Care: सिर्फ मेकअप रिमूव करना ही काफी नहीं हैं, स्किन की इन तरीकों से करें केयर
Dec 28, 2023, 20:36 PM IST
Make up removal tips: त्वचा को डैमेज होने से बचाने एक लिए मेकअप प्रोडक्ट्स को चेहरे से हटाना बेहद जरूरी होता है. अक्सर हम चेहरे से मेकअप को हटाकर बिना स्किन केयर किए ऐसे मी छोड़ देते हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप मेकअप को हटाने के बाद आसानी से त्वचा का ख्याल रख पाएंगे