Skin Care: इन 3 चीजों में मिलाकर न लगाएं गुलाब जल, स्किन हो सकती है डल
Jan 30, 2024, 12:34 PM IST
Gulab Jal Skin Care: आजकल स्किन को निखारने, यंग बनाए रखने के लिए कई तरह के DIY हैक्स की भरमार है, जिसे लोग बिना सोचे-समझे चेहरे पर ट्राई कर लेते हैं. ये स्किन के लिए काफी फायदेमंद भी होता है. गुलाब जल गुलाब जल का यूज कई इनग्रेडिएंट्स के साथ फेस पैक बनाने में भी किया जाता है, लेकिन कुछ चीजों के साथ गुलाब जल गलती से भी चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए. तो चलिए हम आपको बताते हैं