सांप का रेस्क्यू करने वाले को जिंदगी में पहली बार मिला काला करैत सांप, एक ही जगह पर मिले 2 सांप, देखिए VIDEO
सोशल मीडिया पर हम तरह - तरह एक वायरल वीडियो को देखते हैं, उनमें से कई वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों को हैरान कर देते हैं. अब ठीक ऐसा ही एक बेहद ही खतरनाक सांप का वीडियो सामने आया है, जिसमें ये सांप काले रंग का नज़र आ रहा है. सांप को देख सभी के होश उड़ गए हैं ये सांप बेहद ही खतरनाक है. ये वीडियो ने शेयर किया है @ sarmitra.jaghda,.आप भी देखिए...