Soanpapdi: मुंह में रखते ही घुलने वाली स्वादिष्ट मिठाई कैसे बन गई हंसी का पात्र जानें इसका इतिहास
Nov 11, 2023, 18:00 PM IST
History Of Soanpapdi: कोई भी त्योहार हो सबसे ज्यादा बिकने वाली मिठाई सोन पापड़ी होती है. यहीं नहीं ये मिठाई सबसे ज्यादा गिफ्ट के रूप में भी दी जाती है. सोन पापड़ी खाने में बहुत टेस्टी लगती है. ये इतनी सॉफ्ट होती है कि मुंह में रखते ही घुल जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर ये मिठाई आई कहां से? तो आइए इस मिठाई का इतिहास जानते हैं