पति की तलाश में बांग्लादेश से भारत आई सोनिया अख्तर, देखिए वीडियो
नोएडा से सीमा हैदर पार्ट 2 को एक नया मामला सामने आया है. बता दे कि सोनिया अख्तर बांग्लादेश से भारत आई है. सोनिया अख्तर ने भारत के सौरवकांत तिवारी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने जबरन धर्मांतरण का दबाव उन पर बनाया था. वही सौरभकांत तिवारी ने सोनी अख्तर से निगाह किया है और भारत वह पति को लेने आई है.